About Us – Home

अखिल भारतीय कतिया समाज महासंघ

महासंघ इस विचारधारा में विश्वास रखती है कि कतिया जाति का सभी दिशाओं मे संतुलित विकास होना चाहिए,

अखिल भारतीय कतिया समाज महासंघ कतिया जाति के एकीकरण और सर्वांगीण विकास के लिए बनी सबसे सर्वोच्च संस्था है। इसकी स्थापना 26 मई सन् 2019 दिन रविवार को कतिया जाति के राष्ट्रिय अध्यक्ष के चुनाव से हुई हैं । अखिल कतिया समाज महासंघ भारतीय सोसाइटी एक्ट 1860 के तहत एक रजिस्टर्ड संस्था है, जिसका राष्ट्रिय रजिस्ट्रेशन न.3188/ 2019 है, भारत सरकार से रजिस्ट्रेशन नं. DL/2020/0255663 है।