कतिया समाज की धरोहर

1संत भूरा भगत जी महाराज मंदिर सांगाखेड़ा (मूल स्थान) तहसील जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश, जो मानव समाज को समर्पित है।
(शासन के अधीन)
2संत श्री भूरा भगत चौंक, परासिया रोड छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश।
(शासन से नामकरण होना हैं)
3कतिया समाज कल्याण संस्था भवन, प्रियदर्शिनी कालोनी छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश लगभग 3200 वर्गफीट में निर्माणाधीन है।
(कतिया समाज का अधिपत्य)
4संत श्री भूरा भगत जी, शिव मंदिर, ग्राम कोटरा वि0खं0 हर्रई तहसील अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश।
(कतिया समाज का अधिपत्य)
5संत श्री भूरा भगत जी मंदिर बाजार चौंक, नगर कतिया समाज कल्याण संस्था ग्राम पंचायत बटका खापा विकास खंड हर्रई
तहसील अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश। (कतिया समाज का अधिपत्य)
6कतिया समाज सामाजिक भवन द्वारका नगर सिवनी मध्यप्रदेश। लगभग 2600 वर्गफीट में निर्माणाधीन है।
(कतिया समाज का अधिपत्य)
7संत श्री भूरा भगत जी मंदिर, ग्राम परतापुर रजोला (वैनगंगा उद्गगम स्थल मुंडारा) पोस्ट गोपालगंज जिला सिवनी मध्यप्रदेश।
(कतिया समाज का अधिपत्य)
8कतिया समाज शिव मंदिर, ग्राम कुड़वा (धोबी टोला) के पास विकास खंड गोपालगंज जिला सिवनी मध्यप्रदेश।
(कतिया समाज का अधिपत्य नामांतरण बाकी हैं)
9कतिया समाज भवन, तालाब मुहल्ला घंसौर जिला सिवनी मध्यप्रदेश। लगभग 2400 वर्गफीट में निर्मित समाज को समर्पित है।
(कतिया समाज का अधिपत्य)
10संत श्री भूरा भगत जी मंदिर निर्माणाधीन, घंसौर जबलपुर मार्ग में खेरमाई माता (कुल्लू माई) मंदिर के बाजू में लगभग पौन एकड़ भूमि अधिग्रहण की जाकर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
(कतिया समाज के अधिपत्य में शासन से नामांकरण होना हैं )
11संत श्री भूरा भगत जी मंदिर, ग्राम रुपदौन पोस्ट गोरखपुर तहसील घंसौर जिला सिवनी मध्यप्रदेश।
(कतिया समाज का अधिपत्य)
12कतिया समाज मंच, ग्राम-आमाखोह, तहसील घंसौर जिला सिवनी मध्यप्रदेश।
(कतिया समाज का अधिपत्य)
13संत श्री भूरा भगत धाम, कतिया समाज कल्याण ट्रस्ट द्वारा संचालित, रेल्वे पंप हाउस के पास साईं धाम रोड पुरानी बस्ती ललपुर ग्वारीघाट जबलपुर मध्यप्रदेश। एक एकड़ में सर्वसुविधायुक्त निर्माणाधीन और सकल कतिया समाज को समर्पित है।
(कतिया समाज का अधिपत्य)
14संत शिरोमणि भूरा भगत चौंक, तीर्थक्षेत्र प्रवेशद्वार माँ नर्मदा रमणीय स्थल ग्वारीघाट-जबलपुर मध्यप्रदेश।
(कतिया समाज और शासन का अधिपत्य संत जी के नाम हो गया है)
15संत श्री भूरा भगत चौंक बालाघाट मध्यप्रदेश।
(कतिया समाज और शासन का अधिपत्य संत जी के नाम हो गया है)
16संत शिरोमणि श्री भूरा भगत जी मंदिर, ग्राम अमेड़ा ब्लाक भरवेली जिला बालाघाट मध्यप्रदेश । एक कमरा और एक हाल निर्माणाधीन है।
(कतिया समाज का अधिपत्य)
17कतिया समाज भवन, मंदिर, भंडारपुर विकास खंड मलाजखंड जिला बालाघाट मध्यप्रदेश।
(कतिया समाज का अधिपत्य)
18कतिया समाज भवन, आदर्श कालोनी पचमढ़ी रोड पिपरिया जिला होशंगाबाद मध्यप्रदेश। 3000 वर्गफीट में निर्मित सर्वसुविधायुक्त सकल कतिया समाज को समर्पित है।
(कतिया समाज का अधिपत्य)
19श्री प्यारे लाल कतिया समाज धर्मशाला मेन रोड पचमढ़ी जिला होशंगाबाद मध्यप्रदेश।जो श्री प्यारे लाल कतिया जी द्वारा समाज को समर्पित की गई थी। लेकिन अपरिहार्य कारणों से शासन द्वारा संचालित मानव समाज को समर्पित है। किन्तु कतिया समाज को माह में दो बार मीटिंग हेतु निशुल्क उपलब्ध रहता है अन्य आयोजन हेतु सशुल्क रहता है।
(शासन का अधिपत्य)
20कतिया समाज सामाजिक भवन, संगम घाट महाराजपुर मंडला जिला मंडला मध्यप्रदेश। जिला कतिया समाज समिति द्वारा संचालित पूर्ण रूप से कतिया समाज को समर्पित है।
(कतिया समाज का अधिपत्य, अध्यक्ष कतिया समाज म.प्र. जिला शाखा के नाम दर्ज)
21संत श्री भूरा भगत मंदिर, छोटा महादेव, विकास खंड घोड़ाडोंगरी जिला बैतूल मध्यप्रदेश। सकल कतिया समाज को समर्पित है।
(कतिया समाज का अधिपत्य)
22ग्राम घोड़ाडोंगरी मैन रोड पर जिला बैतूल में एक सामाजिक सज्जन ने समाज को भूमि दान में दी थी। जो अपरिहार्य कारणों से विवादित है।
(कतिया समाज का दान विवादित अधिपत्य)
23शहीद गौरा देवी समाधी स्थल ग्राम चीचली तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर मध्यप्रदेश।
(शासन और कतिया समाज के अधीन)
24कतिया समाज भवन, मंदिर खंडवा जिला खंडवा मध्यप्रदेश जो श्री शिव पगारे जी द्वारा दी गई भूमि है। लगभग 455 वर्गफीट में निर्मित है।
25कतिया समाज सामुदायिक भवन ग्राम मगरकुंड विकास खंड-छुईखदान जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़।
(कतिया समाज का अधिपत्य)
26कतिया समाज सामुदायिक भवन ग्राम-तुईयापानी पिंडरई विकास खंड- नैनपुर जिला- मंडला मध्यप्रदेश।
(कतिया समाज का अधिपत्य)
27कतिया समाज सामुदायिक भवन ग्राम- मुनगापर विकास खंड- केवलारी जिला- सिवनी मध्यप्रदेश।
(कतिया समाज का अधिपत्य)

संकलन कता
चेतराम नागेश
मो. 7693942834