उपलब्धि

उपलब्धि Achievement:

  1. अखिल भारतीय कतिया समाज महासंघ के नेतुत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष एच.एस. महले जी के द्वारा घंसोर जिला सिवनी के ग्राम खेरी में समाज के व्यक्ति को पुलिस के द्वारा झूठे आरोप में फसाने पर एसडीएम, कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी को ज्ञापन सौप कर न्याय और निजायत दिलाया गया।
  2. अखिल भारतीय कतिया समाज महासंघ के नेतुत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष एच.एस. महले के द्वारा समाज को न्याय सुलह पर म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर, से मध्यप्रदेश के 12 जिलों के 25 व्यक्तियों को 20 घंटे का ऑनलाइन मीडिएशन प्रशिक्षण दिलाया गया हैं। जिसमे प्रशिक्षित मीडिएटरो के द्वारा अदालत में जाये बिना विवाद को हल करने में मदद करता है। प्रशिक्षित मीडिएटर के द्वारा सुलह-समझैता पर हस्ताक्षर कर विवाद को हमेशा के लिये ख़त्म कर देता है और न्यायालय की तरफ भेज देता है।

गतिविधियों Activities:

  1. आत्मनिर्भर समाज विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण
  2. सामाजिक न्याय कार्यक्रम
  3. समाज कौशल विकास प्रशिक्षण
  4. गरीब असहाय शिक्षा मिशन
  5. स्वास्थ्य और स्वच्छता मिशन
  6. स्वच्छ भारत एवं स्वच्छ कतिया मिशन
  7. जल्र संरक्षण / वाटरशेड / कृषि विस्तार सेवाएं
  8. शासकीय परियोजना प्रबंधन परामर्श
  9. आदर्श युवक-युवती परिचय सम्मलेन एवं विवाह
  10. रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर
  11. घरेलू और कुटीर उद्योगों की स्थापना कार्यक्रम
  12. गरीब / मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन कार्यक्रम